शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gopal krishna Gandhi becomes vice president candidate of opposition
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (13:03 IST)

गोपाल कृष्ण गांधी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार

गोपाल कृष्ण गांधी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार - Gopal krishna Gandhi becomes vice president candidate of opposition
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार होंगे।
 
यह फैसला मंगलवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी की अध्यक्षता में हुई 18 विपक्षी दलों की बैठक में लिया गया। श्रीमती गांधी ने बैठक के बाद इन विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी में कहा कि गांधी को उम्मीदवार बनाने का फैसला सर्वसम्मति से किया गया है। 
 
बैठक में जनता दल यू के नेता शरद यादव भी मौजूद थे। जदयू ने राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन नहीं दिया है। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी के सतीशचंद्र मिश्रा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल आदि नेता शामिल थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भयावह! अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा आतंकवादी हमला (देखें फोटो)