• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GDP Growth Rate, Indian economy
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2016 (16:05 IST)

पहली छमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.1% रही

GDP Growth Rate
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था इस साल की पहली छमाही में 7.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।
 
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में ओमप्रकाश यादव और कर्नल सोनाराम चौधरी के प्रश्नों के लिखित उत्तर में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद भारत ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वर्ष 2014-15 में 7.2 प्रतिशत, 2015-16 में 7.6 प्रतिशत तथा अप्रैल से सितंबर 2016-17 के दौरान 7.1 प्रतिशत बनाए रखी है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने औद्योगिक उत्पादन तथा वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं। इनमें 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत भारत में विनिर्माण को गति प्रदान करने के लिए प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की गई है।

सीतारमण ने कहा कि 'स्टार्टअप इंडिया' पहल तथा 'व्यवसाय करने में सुगमता' (इज ऑफ डूइंग बिजनेस) योजनाएं भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़े क्षेत्रों के औद्योगिक विकास की प्राथमिक जिम्मेदारी संबंधित राज्य सरकारों की होती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के खिलाफ उत्तरप्रदेश में नहीं दिखा जनाक्रोश