गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. four storey building collapsed in delhi burari
Last Updated : मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (08:23 IST)

दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों को निकाला, दूसरे दिन भी रेस्क्यू जारी

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में नवनिर्मित चार मंजिला इमारत सोमवार शाम को ढह गई। राहत और बचाव कार्य जारी।

दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों को निकाला, दूसरे दिन भी रेस्क्यू जारी - four storey building collapsed in delhi burari
delhi building collapse news : उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास नवनिर्मित चार मंजिला इमारत सोमवार शाम को ढह गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मलबे से अब तक 12 लोगों को निकाला गया है। अभी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी। 
 
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास 200 वर्ग गज में फैली एक इमारत ढह गई है। शाम 6:58 बजे सूचना मिली। बचाव अभियान जारी है। पुलिस, अग्निशमन, डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। अब तक 12 लोगों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। अभी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हमारी टीम ने तीन लड़कियों और एक आदमी को बचाया और उन्हें अस्पताल ले गई।  उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में मदद के लिए नौ दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। पुलिस ने अन्य किसी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।
 
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बुराड़ी में इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से तेजी से राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए बात की है। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
 
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया गया है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत वहां जाएं और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। साथ ही स्थानीय लोगों की भी हरसंभव मदद करें।
edited by : Nrapendra Gupta