• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former Governor Satyapal Malik in hospital, CBI files chargesheet in corruption case
Last Modified: गुरुवार, 22 मई 2025 (17:46 IST)

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अस्पताल में, CBI ने भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट दाखिल की

Former Governor Satyapal Malik admitted to hospital
Former Governor Satyapal Malik admitted to hospital: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं, लेकिन मैं फोन उठाने में असमर्थ हैं। दूसरी ओर, सीबीआई ने कीरू पनबिजली परियोजना से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। 
पूर्व राज्यपाल मलिक ने कहा- नमस्कार साथियों, मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं, जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं। अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं फिलहाल राममनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में भर्ती हूं ओर किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं। दूसरी ओर, सीबीआई ने मलिक और 5 अन्य लोगों के खिलाफ गुरुवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करी। कीरु हाइड्रो प्रोजेक्ट से जुड़े कथित करप्शन केस में सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
Ranya Rao Gold Smuggling Case : कर्नाटक के गृहमंत्री के ठिकानों पर ED का छापा, डीके शिवकुमार बोले- शादी के तोहफे