इस पर आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने मजेदार रिएक्शन दिया है। साथ ही बीच में बैठे घुंघराले बाल वाले आदमी को लोग ट्रोल कर रहे हैं। किसी ने उनको अल्बर्ट आइंस्टीन बताया तो किसी ने अंडरटेकर बताया।
तस्वीर शेयर करते हुए आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने लिखा, 'थाने में पावरी हो रही है' वहीं कमेंट सेक्शन में बीच में बैठे घुंघराले बाल वाले आदमी को लेकर लोगों ने मजेदार मीम्स और जोक्स शेयर कर दिए। किसी ने उनको WWE रिंग में खड़ा कर दिया, तो किसी ने उनको अंडरटेकर बताया। इस तस्वीर को हजारों में लाइक्स और री-ट्वीट मिल रहे हैं।
सोमवार दोपहर जब एक ग्राहक एक चाटवाले की तरफ बढ़ा तो ग्राहक देख दूसरे चाटवाले की आंखें चमकीं। उसने दूसरे दुकानदार पर तंज कसते हुए ग्राहक को अपनी दुकान पर खींच लिया। फिर क्या था, दोनों दुकानदारों में बहस शुरू हो गई और नौबत हाथापाई तक आ गई। फिर भरे बाजार में दोनों पक्षों से लाठियां चलने लगीं। कभी कोई मार खाता और फिर लाठी छीनकर दूसरे पर बरसाने लगता।