रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Farmer suside
Written By
Last Updated :कोप्पल , शनिवार, 5 जनवरी 2019 (12:19 IST)

पत्नी समेत पांच को जहर देकर मारा, खुद पंखे पर झूल गया किसान

पत्नी समेत पांच को जहर देकर मारा, खुद पंखे पर झूल गया किसान - Farmer suside
कोप्पल। कर्नाटक के कोप्पल जिले के मेटागल गांव में कर्ज से परेशान एक किसान ने पहले चार लड़कियों और पत्नी को जहर देकर मार दिया फिर खुद पंखे पर झूल गया। शनिवार सुबह सभी छह लोग मृत अवस्था में मिले। 
 
पुलिस अधीक्षक रेणुका के. सुमुकार ने बताया कि शनिवार सुबह शेखरैया बिदानल परिवार के चार लड़कियों और बच्चों की मां सहित छह लोगों को मृत पाया गया।

पुलिस ने बताया कि शेखरैया ने कथित रूप से पत्नी और चार बच्चों को जहर देने के बाद खुद छत के पंखे में लटककर आत्महत्या कर ली।
 
आत्महत्या के वास्तविक कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पीड़ित ने इतना बड़ा कदम इसलिए उठाया कि फसल खराब होने के कारण परिवार बढ़ते ऋण को नहीं चुका पा रहा था।
 
मृतकों की पहचान शेखरैया (42), जयाम्मा (37), बसाम्मा (23), गोवाराम्मा (20), सावित्री (18) और पार्वती (16) के रूप में हुई है। कोप्पल ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
तीन तलाक : कांग्रेस ने जदयू को राजग से बाहर आने को कहा