गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Elephant child trapped in pit, mother fainted, doctors saved her from this trick, people became emotional after seeing
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (17:42 IST)

गड्ढे में फंसा हाथी का बच्चा, मां हो गई बेहोश, डॉक्टरों ने इस तरकीब से बचा लिया, देखकर लोग हुए इमोशनल

elephant
सोशल मीडिया में कई बार भावुक कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखने वालों से लेकर बचाने वाले सभी भावुक हो गए। दरअसल, नाखोन नाओक पार्क प्रांत के गोल्फ कोर्स में हथिनी का एक बच्चा कंक्रीट के गड्ढे में गिर गया था। उसकी असहाय मां गड्ढे के के पास खड़ी होकर अपने बच्‍चे की सुरक्षा कर रही थी।

लेकिन जब वेटरनरी डॉक्टर बच्‍चे को बचाने वहां पहुंचे तो वहां हथिनी की वजह से यह मुश्‍किल था। इसलिए डॉक्‍टरों ने पहले हथिनी को बेहोशी के 3 इंजेक्शन लगाए। इंजेक्शन के असर से हथिनी बेहोश तो हो गई, लेकिन वह भी गड्ढे में गिर पड़ी। इसके बाद हथिनी को निकालने के लिए वहां क्रेन मंगवाई गई। हथिनी को बाहर निकाला गया, लेकिन वह बेहोशी की हालत में ही थी।

CPR से बचाया डॉक्‍टरों ने
डॉक्टरों ने उसे CPR देने का फैसला किया, लेकिन हाथी को ऐसा ट्रीटमेंट देना काफी मुश्किल काम था। डॉक्टर्स और उनकी टीम ने हथिनी के सीने पर चढ़कर उसे सीपीआर देने की कोशिश की पर उसे होश में लाने में कामयाब नहीं हुए। रेस्क्यू टीम ने बच्चे को बाहर निकलाने के लिए गड्ढे को खोदकर जमीन के समतल किया ताकी बच्‍चा बाहर आ सके। बाहर आते ही बच्‍चा मां के पास गया, लेकिन मां को बेहोश देखकर वो भी परेशान था।
इसके बाद डॉक्‍टरों ने हथिनी के सीने पर उसे पुश किया, जंपिंग की ताकी उसे CPR मिल सके। कुछ देर की कोशिशों के बाद हथिनी को होश आ गया।

ये भी पढ़ें
पति ने की हैवानियत की हदें पार, बीवी की लाश को कड़ाही में उबाला