शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. election commission sent notice to sharad pawar for replies on official symbol of ncp
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 16 अगस्त 2023 (23:24 IST)

NCP का असली हकदार कौन? चुनाव आयोग ने शरद पवार को भेजा नोटिस, पार्टी के चिन्ह को लेकर मांगा जवाब

NCP का असली हकदार कौन? चुनाव आयोग ने शरद पवार को भेजा नोटिस, पार्टी के चिन्ह को लेकर मांगा जवाब - election commission sent notice to sharad pawar for replies on official symbol of ncp
चुनाव आयोग (election commission) ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों विरोधी गुटों को पार्टी के नाम और आधिकारिक चिह्न से संबंधित नोटिस का जवाब देने के लिए 3 सप्ताह का समय दिया। एक गुट शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाला और दूसरा उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) की अगुवाई वाला है। 
 
दोनों ने पार्टी के नाम और आधिकारिक चुनाव चिह्न के दावे पर निर्वाचन आयोग के नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए चार सप्ताह की मोहलत मांगी थी।
आयोग ने 27 जुलाई को दोनों प्रतिद्वंद्वी गुटों को नोटिस जारी कर उनसे असली पार्टी होने का दावा करते हुए आयोग को सौंपे गए दस्तावेजों का आदान-प्रदान करने को कहा था।
 
5 जुलाई को, निर्वाचन आयोग को 40 सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के हलफनामों के साथ-साथ विद्रोही गुट के सदस्यों का एक प्रस्ताव भी मिला था कि उन्होंने अजित पवार को राकांपा प्रमुख के रूप में चुना है। 
 
इस संबंध में पत्र 30 जून को लिखा गया था। इससे दो दिन पहले अजित पवार ने राकांपा में आश्चर्यजनक तरीके से बगावत की थी और आठ मंत्रियों के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
 
शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट ने विद्रोही समूह के दावों का संज्ञान लेने तक आयोग के पास नहीं जाने का फैसला किया था। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Amarnath Yatra : 'छड़ी मुबारक' को श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया