शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. election commission announcement for election in 5 states
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जनवरी 2022 (16:36 IST)

पांच राज्यों में 7 चरणों में होंगे चुनाव, 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक

पांच राज्यों में 7 चरणों में होंगे चुनाव, 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक - election commission announcement for election in 5 states
नई दिल्ली। मुख्‍य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी हर जानकारी...


04:12 PM, 8th Jan
-पांच राज्यों में चुनाव 7 चरणों में होंगे
-यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान।
-उत्तर प्रदेश में पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे एवं सातवें चरण में क्रमश: 58, 55, 59, 60, 60, 57 और 54 सीटों पर होगा मतदान। 
-14 फरवरी को यूपी में दूसरे चरण का मतदान
-पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 1 चरण में होंगे चुनाव।
-पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को मतदान।
-मणिपुर में 2 चरणों में होंगे चुनाव। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को होगा मतदान।
-20 फरवरी को यूपी में तीसरे चरण का मतदान।
-23 फरवरी को यूपी में चौथे चरण का मतदान।
-27 फरवरी को 5वें चरण का मतदान।
-3 मार्च को छठे चरण का मतदान।
-7 मार्च को यूपी में 7वें चरण का मतदान।
-10 मार्च को मतगणना होगी।

04:04 PM, 8th Jan
-15 जनवरी तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा की अनुमति नहीं।
-रैलियों पर भी 15 जनवरी तक रहेगी रोक।
-नुक्कड़ सभाएं पर भी 15 जनवरी तक रोक रहेगी।
-पार्टियां ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल रैलियां करें।
-15 जनवरी के बाद हालात की समीक्षा करेंगे।


03:59 PM, 8th Jan
-बूथ पर दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा होगी।
-लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबकी भागीदारी जरूरी।
-गोवा में 95 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हुआ। उत्तराखंड में 90 फीसदी आबादी को लगी पहली डोज। 
-यूपी में 90 प्रतिशत और पंजाब में 85 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली डोज।
-सभी चुनावकर्मी फूली वैक्सीनेटेड होंगे।
-सभी पोलिंग बूथ पूरी तरह सैनेटाइज होंगे।
 

03:48 PM, 8th Jan
-अब उम्मीदवार भर सकेंगे ऑनलाइन नामांकन
-सुविधा एप के जरिए हो सकेगा ऑनलाइन नामांकन।
-चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाकर 40 लाख की गई।
-चुनाव में पैसों के दुरोपयोग पर जीरो टॉलरेंस।
-900 ऑब्जरवर चुनावों पर नजर रखेंगे।

03:46 PM, 8th Jan
--आपराधिक आरोप वाले उम्मीदवारों आपराधिक इतिहास की जानकारी देना होगी।
-टीवी चैनल और अखबारों में 3 बार देना होगी जानकारी।
-पार्टियों की वेबसाइट के होमपेज पर भी देना होगी जानकारी।
-हर बूथ पर लगभग 1250 मतदाता मतदान करेंगे।

03:43 PM, 8th Jan
-कोविड नियमों का पालन करते हुए चुनाव कराए जाएंगे।
-हर बूथ पर मास्क, सैनेटाइजर के इंतजाम किए जाएंगे।
-मतदान के लिए 2 लाख 15 हजार 368 बूथ बनाए जाएंगे। 
-पिछली बार से 16 प्रतिशत ज्यादा पोलिंग बूथ।

03:38 PM, 8th Jan
-5 राज्यों में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई।
-समय पर चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी।
-कुल 18.34 करोड़ मतदाता वोट देंगे।
-इन चुनावों में 8.55 करोड़ महिला वोटर होगी।
-चुनावों में 29.4 लाख नए मतदाता।

03:33 PM, 8th Jan
-कोरोना में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण।
-कोरोना में सुरक्षित चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी।
-सुरक्षित चुनाव कराने की हमारी पूरी तैयारी।

03:23 PM, 8th Jan
-उत्तरप्रदेश में 403, पंजाब में 117, उत्तराखंड में 71, गोवा में 40 और मणिपुर में कुल 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है।
-उत्तरप्रदेश में 7 से 8 चरणों में चुनाव हो सकते हैं, पंजाब में 2 से 3 चरणों में चुनाव होने की संभावना।
-उत्तराखंड में 2, तथा मणिपुर और गोवा में 1-1 चरण में मतदान हो सकते हैं।