शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Eid, separatism, separatist leader
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2017 (23:56 IST)

ईद पर नजरबंद रहे अलगाववादी नेता

Eid
श्रीनगर। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (एचसी) के दोनों धड़ों के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी तथा मीरवाइज मौलवी उमर फारूक और दूसरे अन्य नेता नजरबंद रहे। जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक जिसे आज तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था वह सेंट्रल जेल में बंद रहे। 
       
उदारवादी धड़े के एक प्रवक्ता ने कहा कि जून के पहले शुक्रवार को घर में नजरबंद किए  गए  मीरवाइज पर लगाई  गई पाबंदिया ईद उल फितर के मौके पर भी जारी रहीं। उन्हें ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने की इजाजत नहीं मिली, जहां पर उनका लोगों को संबोधित करने का कार्यक्रम तय था। 
        
उन्होंने हालांकि टेलीफोन से लोगों को संबोधित किया। भारी संख्या में सुरक्षाबलों तथा राज्य पुलिस के जवानों को मीरवाइज के निगीन घर के बाहर तैनात किया गया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
व्हाइट हाउस में मोदी और ट्रंप की महामुलाकात