गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED notice to reach Nehru memorial soon: Sanjay Raut
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जून 2022 (11:30 IST)

नेहरू स्मारक पर भी पहुंचेगा ED का नोटिस - संजय राउत

नेहरू स्मारक पर भी पंहुचेगा ED का नोटिस - संजय राउत ED notice to reach Nehru memorial soon: Sanjay Raut - ED notice to reach Nehru memorial soon: Sanjay Raut
मुंबई | नेशनल हेराल्ड केस के अंतर्गत मनी लॉन्डरिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया और राहुल गांधी को तलब किया है। दोनों को ईडी ने 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि जल्द ही जांच एजेंसी जवारलाल नेहरू के स्मारक पर भी नोटिस भेजेगी। 
 
संजय राउत ने कहा कि ईडी ने आज सालों पुराने मामले में सोनिया और राहुल गांधी को तलब किया गया है। उन्होंने पहले शिवसेना के नेताओं को निशाना बनाया, फिर आम आदमी पार्टी को और अब वो कांग्रेस पर पहुंच गए।
 
उन्होंने कहा कि ये मामला उस नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ा है जिसे पूर्व प्रधानमंत्री ने अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन के अंतर्गत शुरू किया था। जल्द ही हम उनके स्मारक पर भी ईडी का नोटिस चस्पा देखेंगे।  
 
राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी लोकपाल बिल के दायरे में होना चाहिए। पहले मै इसके खिलाफ था, लेकिन अब मुझे ये कहना पड़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि हम कांग्रेस की वकालत एक पार्टी से ज्यादा देश के सबसे बड़े विपक्षी दल होने की वजह से कर रहे हैं। हम इस चिंता में है कि अगर कांग्रेस नहीं रहेगी तो विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, कुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या