• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. drafting of the proposed Uniform Civil Code of Uttarakhand is now complete
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जून 2023 (15:49 IST)

UCC पर उत्तराखंड का ड्राफ्ट तैयार, जल्द ही धामी सरकार को सौंपा जाएगा

UCC पर उत्तराखंड का ड्राफ्ट तैयार, जल्द ही धामी सरकार को सौंपा जाएगा - drafting of the proposed Uniform Civil Code of Uttarakhand is now complete
Uniform civil code : UCC ड्राफ्ट कमेटी की सदस्य और सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (UCC) का मसौदा तैयार हो गया है और इसे जल्द ही राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा।
 
देसाई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे आपको यह जानकारी देते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार हो गया है। समिति ने इसके लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, राज्य वैधानिक आयोग के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के नेताओं के साथ भी बातचीत की।
 
उन्होंने कहा कि प्रारूप संहिता के साथ समिति की रिपोर्ट जल्द ही प्रकाशित की जाएगी और उत्तराखंड सरकार को सौंप दी जाएगी।
 
उत्तराखंड सरकार ने पिछले साल विशेषज्ञों की समिति गठित की थी। इस समिति की प्रमुख देसाई ने कहा कि पैनल ने सभी प्रकार की राय और चुनिंदा देशों के वैधानिक ढांचे सहित विभिन्न विधानों एवं असंहिताबद्ध कानूनों को ध्यान में रखते हुए मसौदा तैयार किया है।
 
इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यूसीसी कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने की मणिपुर की राज्यपाल से मुलाकात, जारी की शांति की अपील