शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दीवार बनने से वास्तविकता नहीं छिपती, ट्रंप की यात्रा पर दिग्विजय का तंज
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (16:32 IST)

दीवार बनने से वास्तविकता नहीं छिपती, ट्रंप की यात्रा पर दिग्विजय का तंज

Donald Trump
धार (मध्यप्रदेश)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुजरात दौरे के दौरान वहां की सरकार द्वारा खूबसूरत दीवार बनाकर कथित तौर पर झुग्गी-झोपड़ियों को छिपाने के प्रयासों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि आज के युग में दीवार बनने से क्या वास्तविकता छिप जाती है।

एक सवाल के जवाब में सिंह ने यहां कहा, आज के युग में दीवार बनने से क्या वास्तविकता छिप जाती है। उन्होंने कहा, जहां वे (अमेरिका के) लोग ड्रोन से हजारों किलोमीटर दूर हर किसी को मार देते हैं तो उनके पास क्या अहमदाबाद के गरीबों और झुग्गी झोपड़ियों की तस्वीरें नहीं होंगी।