• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Devastation after heavy rains in North India
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जुलाई 2023 (08:47 IST)

Weather Update: उत्तर भारत में भारी बारिश के बाद मची तबाही, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Weather Update: उत्तर भारत में भारी बारिश के बाद मची तबाही, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट - Devastation after heavy rains in North India
Weather Update Today: देशभर में हो रही बारिश ने इस वक्त कहर बरपा रखा है। भारी बारिश (Heavy rains) के बाद हिमाचल में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं इसके अलावा उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और अन्य राज्यों में भी ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं। भारी बारिश के बाद उत्तर भारत में मची तबाही के बाद राहत और बचाव अभियान तेज कर दिया गया और एनडीआरएफ (NDRF) की कई टीमों को तैनात किया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और वेस्ट यूपी में रेड अलर्ट (red alert) जारी कर रखा है।
 
उत्तर भारत में अभी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में बुधवार (12 जुलाई) को भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है जिसके चलते दोनों राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार के कई जिलों में भी भारी बारिश की उम्मीद है जिसके चलते इन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। 
 
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को यमुना नदी का जलस्तर 206 मीटर के निशान को पार कर गया जिससे बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का काम शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि एहतियातन पुराने रेलवे पुल को सड़क व रेल यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। 
 
हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मृतक संख्या 31 हो गई है, जो सोमवार तक 18 थी, वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण 5 लोगों की मौत हुई जबकि उत्तरप्रदेश, राजस्थान और पंजाब में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 3 दिन में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई है।
 
rain in himachal pradesh
उत्तराखंड में सोमवार रात उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 3 वाहन दब गए जिसके कारण मध्यप्रदेश के 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी के मुताबिक घायल हुए 7 लोगों में से 2 की हालत गंभीर है। 
 
निम्न दबाव का अवशेष पूर्वोत्तर राजस्थान और निकटवर्ती मध्यप्रदेश क्षेत्र पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ अब एक ट्रफ के रूप में मौजूद है। गुजरात से केरल क्षेत्र तक अपतटीय ट्रफ रेखा बनी हुई है। तमिलनाडु और उससे सटे बंगाल की खाड़ी पर भी चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार आज बुधवार को पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तराखंड, पश्चिम मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, झारखंड, ओडिशा, पश्चिमी तट पर भी कुछ अच्छी बारिश हो सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पाक PM शहबाज से पूछा सवाल, कुछ ही घंटों में गई पत्रकार की नौकरी