गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. बोले वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम, सड़क परिवहन और विमानन सेवा की भी शुरुआत की जाए
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 मई 2020 (12:29 IST)

चिदंबरम का बड़ा बयान, सड़क परिवहन और विमानन सेवा भी शुरू हो

P. Chidambaram | बोले वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम, सड़क परिवहन और विमानन सेवा की भी शुरुआत की जाए
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कुछ चुनिंदा स्थानों के लिए यात्री रेल सेवा बहाल किए जाने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि देश में आर्थिक गतिविधियों को फिर से आंरभ करने के लिए अब सड़क परिवहन और विमानन सेवा की भी सीमित स्तर पर शुरुआत होनी चाहिए।
पूर्व वित्तमंत्री ने ट्वीट किया कि हम यात्री ट्रेनों का परिचालन सावधानीपूर्वक शुरू करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। इसी तरह सड़क परिहवन और विमानन सेवा की सीमित स्तर पर शुरुआत होनी चाहिए, क्योंकि आर्थिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों को प्रभावी रूप से शुरू करने का यही एक रास्ता है कि सड़क, रेल और विमानन सेवाओं को खोला जाए।
 
गौरतलब है कि भारतीय रेल ने रविवार को कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप एंड डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी। साथ ही रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम 1 घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। (भाषा)