• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi smog
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (08:51 IST)

प्रदूषण से दिल्ली परेशान, हटेंगे 15 वर्ष पुराने डीजल वाहन

Delhi smog
नई दिल्ली। प्रदूषण की गंभीर स्थिति के चलते उत्पन्न स्वास्थ्य के खतरों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सोमवार से 15 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाना शुरू कर दिया। पटाखे छोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। ऐसे पुराने डीजल वाहनों की संख्या करीब दो लाख है।
नवीनतम निर्देश उप राज्यपाल नजीब जंग की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के बाद जारी किया गया। इससे पहले स्कूलों में तीन की छुट्टी शुरू हुई, निर्माण कार्य एवं ध्वस्तीकरण कार्यों पर रोक लगा दी गई तथा एक बिजली संयंत्र को बंद कर दिया गया। ये सभी कदम दिवाली से शहर में घनी धुंध छाने के मद्देनजर उठाए गए। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रमुख एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी विचार विमर्श में शामिल हुए।
 
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल दवे की अध्यक्षता में एनसीआर राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक में हरियाणा और पंजाब ने आप सरकार के लगातार आरोपों का विरोध किया कि दिल्ली में सप्ताह भर से धुंध पड़ोसी राज्यों में खेतों में ठूंठ जलाने के कारण है।
 
यद्यपि नासा की तस्वीरों में पूरे क्षेत्र में खेतों में आग दिखायी गई है जिससे प्रदूषणकारी धुआं निकल रहा है। दवे ने दिल्ली पर जिम्मेदारी डालने का प्रयास किया और कहा कि 80 प्रतिशत उत्सर्जन स्रोत शहर के भीतर ही हैं और बाकी के लिए ठूंठ जलाने को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
 
पहली बार दिल्ली सरकार ने एक स्वास्थ्य परामर्श जारी करके लोगों से अत्यंत प्रदूषित क्षेत्रों से बचने के लिए कहा है तथा फेफड़े की बीमारी से ग्रसित लोगों से कहा गया है कि वे किसी भी गतिविधि के लिए बाहर नहीं निकलें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नासा के अंतरिक्षयात्री ने अंतरिक्षयान से डाला वोट