शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi coaching center incident case
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (22:08 IST)

राव आईएएस कोचिंग मृत छात्रों के परिजनों को देगी 50-50 लाख

राव आईएएस कोचिंग मृत छात्रों के परिजनों को देगी 50-50 लाख - Delhi coaching center incident case
Delhi coaching center incident case : राव आईएएस स्टडी सर्किल ने पिछले सप्ताह ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित संस्थान के बेसमेंट के अंदर बारिश का पानी भर जाने से जान गंवाने वाले 3 छात्रों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा देने की पेशकश की है। इस बीच, 3 छात्रों की मौत पर पिछले 6 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने मुआवजे को अन्यायपूर्ण और मुद्दे को कमजोर करने की रणनीति बताया।
राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की डूबने से मौत हो गई थी। राव आईएएस के अधिवक्ता मोहित सराफ ने बताया, हम जान गंवाने वाले प्रत्‍येक छात्र के परिवार को 50 लाख रुपए के मुआवजे की पेशकश कर रहे हैं। आधी राशि अभी दी जाएगी, जबकि शेष राशि संगठन के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) अभिषेक गुप्ता के हिरासत से बाहर आने के बाद या छह महीने के भीतर, जो भी पहले हो, दी जाएगी।
 
मामले में 7 लोग गिरफ्तार : सत्ताईस जुलाई को राव कोचिंग सेंटर की बेसमेंट लाइब्रेरी में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थी डूब गए थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में राव आईएएस के सीईओ अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
दोनों पीड़ितों श्रेया यादव और नेविन डेल्विन के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे सभी पीड़ितों के लिए न्याय चाहते हैं और उन्हें मुआवजे के बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि संस्थान से किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया है।
 
मुआवजे के बारे में अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया : यादव के परिजनों ने कहा, हम मुआवजे के बारे में सोचने की स्थिति में नहीं हैं, हम अपनी बेटी और अन्य छात्रों के लिए न्याय चाहते हैं, जिनकी मृत्यु हो गई है। मुआवजे के बारे में अभी तक हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। डेल्विन के परिजनों ने बताया कि मुआवजे के बारे में उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है और मुआवजे से अधिक, उन्होंने अपने बेटे और घटना में जान गंवाने वाली बेटियों के लिए न्याय की मांग की है।
यह मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए किया : इस बीच, तीन छात्रों की मौत पर पिछले छह दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने मुआवजे को अन्यायपूर्ण और मुद्दे को कमजोर करने की रणनीति बताया। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हरीश ने कहा, मुझे नहीं लगता कि 50 लाख रुपए का यह मुआवजा उनके परिवार के सदस्यों के लिए पर्याप्त है और यह मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
गिरफ्तारी के बारे में उद्धव ठाकरे का आरोप झूठा है : एकनाथ शिंदे