मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Decline in prices of petrol and diesel
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 मई 2019 (09:12 IST)

खुशखबर, पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी गिरावट

खुशखबर, पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी गिरावट - Decline in prices of petrol and diesel
नई दिल्ली। आम आदमी के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। पिछले 13 दिनों में तेल के दामों में बड़ी गिरावट हुई है। पिछले दो दिनों में पेट्रोल के दाम 72 पैसे तक कम हुए हैं वहीं डीजल की कीमत में 30 पैसे तक की कमी हुई है।
 
सोमवार को देश में पेट्रोल जहां 30 पैसे सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दाम 13 पैसे की कटौती हुई। दिल्ली में पेट्रोल 71.43 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 65.98 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.04 रुपए लीटर है, वहीं डीजल 69.13 रुपए लीटर मिल रहा है।
 
चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.14 रुपए लीटर है, जबकि डीजल 69.74 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 73.50 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 67.73 रुपए लीटर बिक रहा है। 13 मई तक पेट्रोल जहां 1.70 रुपए तक सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दामों में 73 पैसे तक की कटौती हुई है।
ये भी पढ़ें
दुनिया का सबसे खौफनाक किलर, दवाई और इंजेक्शन से 300 लोगों को सुला दिया मौत की नींद