शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Daring night operation carried out by AF C-130 aircraft
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (22:42 IST)

सूडान में एयरफोर्स के AF C-130 विमान का कमाल, रात में साहसी ऑपरेशन से 121 लोगों का रेस्क्यू

सूडान में एयरफोर्स के AF C-130 विमान का कमाल, रात में साहसी ऑपरेशन से 121 लोगों का रेस्क्यू - Daring night operation carried out by AF C-130 aircraft
Daring night operation C-130J plane in Sudan : भारतीय वायुसेना के एक C-130J विमान ने गुरुवार रात को चलाए गए एक साहसी ऑपरेशन में वाडी सैय्यदना में एक छोटी हवाई पट्टी से 121 कर्मियों को बचाया गया। यह स्थान सूडान की राजधानी खार्तूम से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में है। बचाए गए लोगों में एक गर्भवती महिला सहित कई मेडिकल केसेस भी थे। इनके पास पोर्ट सूडान तक पहुंचने का कोई साधन नहीं था।
 
इस अभियान का नेतृत्व भारतीय रक्षा अताशे कर रहे थे, जो वाडी सैय्यदना में हवाई पट्टी पर पहुंचने तक भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में थे। हवाई पट्टी में एक नीची सतह थी, जिसमें कोई नैविगेशन एप्रोच सहायक या ईंधन नहीं था, यहां तक कि लैंडिंग लाइट की भी कमी थी।
 
रनवे किसी भी बाधा से मुक्त था और आसपास कोई शत्रु बल नहीं था, हवाई पट्टी की ओर बढ़ते हुए एयरक्रू ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपने इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल/इन्फ्रा रेड सेंसर का उपयोग किया। एयरक्रू ने व्यावहारिक रूप से अंधेरी रात में नाइट विजन गॉगल्स पर एक सामरिक दृष्टिकोण अपनाया।
 
लैंडिंग के बाद भी विमान के इंजन चालू रखे गए, जबकि भारतीय वायुसेना के 8 गरुड़ कमांडो ने यात्रियों और उनके सामान को विमान में सुरक्षित किया। 

वादी सैय्यदना और जेद्दा के बीच लगभग ढाई घंटे का यह ऑपरेशन भारतीय वायुसेना के इतिहास में अपने दुस्साहस और दोषरहित निष्पादन के लिए जाना जाएगा।
ये भी पढ़ें
Chardham Yatra : चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए 9 भाषाओं में SOP जारी