मंगलवार, 10 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CPIM general secretary Sitaram Yechury condition critical
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (13:42 IST)

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर, एम्स में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर

Sitaram Yechuri
CPI(M) leader Sitaram Yechury News: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर है और उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया है।
 
19 अगस्त को एम्स में हुए थे भर्ती : माकपा की ओर से एक बयान में कहा गया कि 72 वर्षीय येचुरी का एम्स की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में तीव्र श्वसन नली संक्रमण का उपचार किया जा रहा है। पार्टी ने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम येचुरी के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है और येचुरी की हालत इस समय गंभीर है। येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।
 
कौन हैं सीताराम येचुरी : सीताराम येचुरी 19 अप्रैल 2015 से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव हैं। येचुरी 2 बार राज्यसभा के सदस्य रहे। 12 अगस्त 1952 को चेन्नई में जन्मे येचुरी हैदराबाद में पले-बढ़े। 1969 के तेलंगाना आंदोलन के दौरान दिल्ली पहुंचे। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) और जेएनयू से अर्थशास्त्र में एमए में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1975 में आपातकाल के दौरान येचुरी जेल भी गए। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
कहां हैं बार के CCTV फुटेज? BJP अध्यक्ष बावनकुले के बेटे की कार से हुई टक्कर पर भड़के संजय राउत