-दुनियाभर में 3,38,721 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 52,81,565 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 21,38,898 मरीज स्वस्थ
-भारत में 1,24,794 मरीज संक्रमित
-देश में अब 3,726 लोगों की मौत हुई
-भारत में 51,824 मरीज स्वस्थ हुए
-चीन में कोरोना वायरस के 4 नए मामले आए, 372 संदिग्ध लोग पृथकवास और निगरानी में
-चीन में कोरोना वायरस के 82 लोग कोविड-19 के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं
-नए मामले तब आए हैं, जब चीन की संसद नेशनल पीपल्स कांग्रेस का वार्षिक सत्र चल रहा है
-चीन में कोरोना वायरस से 4634 लोगों की मौत हुई है और कोरोना के कुल82,971 मामले आए
-इंडोनेशिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ी, एक दिन में आए सबसे अधिक 973 मरीज
-दक्षिण पूर्व एशिया में कोविड-19 से सबसे अधिक 1300 से ज्यादा लोगों की जान इंडोनेशिया में गई है
-अभी तक कोरोना के करीब 21,000 मामले, जकार्ता में लोग ईद के लिए खरीदारी करते दिख रहे हैं
-तीन बच्चों की मां ईदा फरीदा ने कहा- यकीनन मुझे चिंता है लेकिन मैंने सब अल्लाह पर छोड़ दिया है
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2940 नए मामले, 63 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 44,582
-राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 63 लोगों की मौत हुई, इनमें से 27 लोगों की मौत मुंबई में हुई है
-महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण कुल मृतक संख्या 1517 पर पहुंच गई है, 12583 मरीज स्वस्थ हुए हैं
- पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 5000 के पार, मृतकों की संख्या 257 हुई
-शुक्रवार को एक ही दिन में पुणे में संक्रमण के 358 नए मामले आए, कुल संक्रमित 5,167 हुए
-पुणे में शुक्रवार को घातक वायरस के कारण 15 और मरीजों की मौत होने से फैली सनसनी
-358 नए मामलों में से 317 मामले पुणे शहर से आए, पिंपरी-चिंचवड़ में 9 लोग संक्रमित पाए गए
-मुंबई में कोरोना वायरस के 1751 नए मामले, 27 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 27,068
-इससे पहले मुंबई में एक दिन में सबसे ज्यादा 1571 संक्रमित मामले 17 मई को सामने आए थे
-देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 909 पहुंचा, 7080 मरीज स्वस्थ हुए
-गुजरात में कोविड-19 के मामले बढ़कर 13,273 हुए, मृतकों की संख्या 800 के पार, 363 नए मामले आए
-पिछले 24 घंटे में और 29 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 802 पर पहुंचा
-शुक्रवार को 392 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई अब तक 5,880 लोग ठीक हुए हैं
-नए 363 मरीजों में 275 अकेले अहमदाबाद जिले के हैं जबकि सूरत से 29, वड़ोदरा से 21 नए मरीज आए
-अहमदाबाद में कोविड-19 के 275 नए मामले, 26 और लोगों की मौत, कुल संक्रमित 9,724
-गुजरात में पिछले 24 घंटे में जिन 29 लोगों की जान गई है, उनमें से 26 अहमदाबाद से थे
-राज्य में कोविड-19 से सबसे प्रभावित जिले अहमदाबाद में अब तक 645 लोगों ने अपनी जान गंवाई
-दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 208 हुई, संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार
-दिल्ली में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 660 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए
-इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 571 मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे
-दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 12,319 पहुंची, 5,897 मरीज स्वस्थ, 6,214 का इलाज जारी
-पूरे देश में दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले
-लंदन से 148 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे, सभी प्रवासी 14 दिनों के लिए होटलों में क्वारेंटाइन
-प्रवासी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, मोबाइल में डाउनलोड कराया आरोग्य सेतु ऐप और राजकोविड ऐप
-सभी को हवाई अड्डे के पास की निर्धारित 10 होटलों में से अपनी पसंद का होटल चुनने का अवसर दिया
-14 दिन बाद सभी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घर जाने की अनुमति दी जाएगी

-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 और मौत, 267 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6494 हुआ
-राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 153 पर पहुंची, अकेले जयपुर में 75 लोगों की मौत
-जोधपुर में 17 और कोटा में 14 रोगियों ने कोरोना वायरस व अन्य बीमारियों की वजह से जान गंवाई
-नवजात जुड़वा भाई-बहन कोरोना वायरस से संक्रमित, गुजरात के सबसे कम उम्र के कोविड-19 मरीज
-नवजात जुड़वा भाई-बहन कोरोना वायरस से संक्रमित, गुजरात के सबसे कम उम्र के कोविड-19 मरीज
-दोनों बच्चों का जन्म 16 मई को वडनगर के सदर अस्पताल में हुआ, बच्चों की मां कोरोना संक्रमित
-गुजरात में यह पहला मामला है जहां नवजात (वे भी जुड़वां) में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है
-भाई-बहन में भाई की रिपोर्ट 18 मई को आई, बहन की रिपोर्ट शुक्रवार को आई, बच्चों की हालत स्थिर
-मेहसाणा जिले में अभी तक कम से कम 93 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है
-उप्र में कोविड-19 संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत, अब तक 152 ने गंवाई जान, 5735 संक्रमित
-शुक्रवार को कोरोना के 220 नए मामले सामने आए, 3324 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज
-6 लाख 58 हजार 982 प्रवासी मजदूरों का सर्वेक्षण, इनमें से 764 में कोरोना वायरस के लक्षण
-इंदौर में कोविड-19 से वरिष्ठ डॉक्टर की मौत, अब तक कुल 3 चिकित्सकों ने दम तोड़ा
-देश में सबसे खतरनाक कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है इंदौर
-जिले में इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 110 पर पहुंच गई है
-ख्यात डॉक्टर बीके शर्मा ने दम तोड़ा, वे एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती थे
-इससे पहले 62 वर्षीय जनरल फिजिशियन डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी की कोरोना से मौत हुई थी
-65 वर्षीय आयुर्वेद चिकित्सक ओमप्रकाश शर्मा की मौत का कारण भी कोरोना बना था

-आगरा में कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 837 हुई
-अब तक 699 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि अभी 110 मरीजों का इलाज चल रहा है
-आगरा में कोरोना वायरस महामारी से अब तक कुल 28 लोगों की जान चली गई है
-पंजाब में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 2,029 हुई, कुल 39 लोगों की मौत
-शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल का एक कर्मी लुधियाना में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला
-अस्पताल में उपचार के बाद 28 मरीज स्वस्थ, अब तक इस संक्रमण से 1,847 लोग ठीक हुए
-अमृतसर में 312, जालंधर में 210, लुधियाना में 172, तरन तारन में 155, गुरदासपुर में 129 मामले
-बिहार में अब तक कोरोना वायरस से 2,105 लोग संक्रमित, 11 लोगों की मौत, 118 नए मामले आए
-दिल्ली से बिहार पहुंचने वाले प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई, मंगलवार को ही वह अपने घर पहुंचा था
-राज्य में एक सप्ताह के भीतर कोरोना वायरस के मामले दोगुने हुए, मधुबनी में संख्या 115 पर पहुंची
-असम में कोविड-19 के 49 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 259 हुई
-सभी नए संक्रमित गुवाहाटी, तेजपुर, जोरहाट और सिलचर के पृथकवास केन्द्रों में रह रहे हैं
-असम में अब 198 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, 54 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
-हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 16 नए मामले, कुल संख्या 169 पहुंची
-कोरोना के 14 नए मामले हमीरपुर जिले से और 2 नए मामले कांगड़ा जिले से सामने आए हैं
-14 नए मामले मुंबई से लौटे लोगों के हैं जिनमें 3 महिलाएं और 3 लड़कियां शामिल हैं
-दो महीने जॉर्डन में फंसे रहने के बाद भारत लौटे मलयालम फिल्म निर्माण दल के 58 सदस्य
-अभिनेता पृथ्वीराज समेत 58 सदस्य शुक्रवार को एयर इंडिया के विशेष विमान से कोच्चि पहुंचे
-मलयालम फिल्म निर्माण दल के सभी सदस्यों को 14 दिन के पृथकवास में भेजा
-'आडुजीवितथम' फिल्म की शूटिंग करते समय दल द. जॉर्डन के वादी-ए-रम में फंस गया था
-असम में कोविड-19 के 12 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 222 हुई, कुल 4 लोगों की मौत
-222 संक्रमितों में से 161 लोगों का उपचार जारी है, अभी तक 54 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए