राहुल, प्रियंका को लेकर कांग्रेस ने YouTube पर साधा निशाना, जानिए क्या है मामला...
Congress targeted YouTube : कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तेलंगाना की जनसभा के वीडियो के साथ चेतावनी की 'टैगलाइन' लगाए जाने को लेकर गुरुवार को यूट्यूब पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष की आशंका सही साबित हुई है कि सोशल मीडिया मंच यूट्यूब सरकार के हाथों में खेल रहा है।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बुधवार को तेलंगाना में जनसभा को संबोधित किया था। इस जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा की कथित ख़ुदकुशी का मुद्दा उठाया था। इस जनसभा से संबंधित वीडियो के साथ यूट्यूब ने टैगलाइन लगाया है जिसमें कहा गया है कि इसमें आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विषय शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, कुछ ही दिन पहले, 'वाशिंगटन पोस्ट' ने खुलासा किया था कि कैसे यूट्यूब समेत विभिन्न सोशल मीडिया मंच भारत में सरकार के हाथों में खेल रहे हैं। लेख में यह भी कहा गया था कि विपक्ष के संदेशों को दबाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समाचार पत्र 'वाशिंगटन पोस्ट' में जो लिखा था और जो पहले से ही विपक्ष की आशंकाएं थीं, यूट्यूब ने आज उसे सही साबित कर दिया है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour