मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress President Sonia Gandhi again became Corona positive
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2022 (12:57 IST)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर हुईं कोरोना पॉजिटिव

sonia gandhi corona positive
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) एक बार फिर कोरोनावायरस पॉजिटिव (Coronavirus) हो गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ से पहले भी श्रीमती गांधी ‍की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 
 
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्‍वीट कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी। 
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले भी श्रीमती गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके चलते ईडी को पूछताछ के लिए टाइम बढ़ाना पड़ा था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
Nude पेंटिंग पश्चिम में पाठ्यक्रम का हिस्सा है, इससे बढ़ती है Anatomy की समझ