• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra targeted the BJP
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (19:43 IST)

प्रियंका ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- जवाब नहीं दे सके तो ले ली राहुल गांधी की सदस्यता

प्रियंका ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- जवाब नहीं दे सके तो ले ली राहुल गांधी की सदस्यता - Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra targeted the BJP
वायनाड (केरल)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार के पास कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं था इसलिए उसकी संसद की सदस्यता को ही रद्द कर दिया गया। प्रियंका ने केरल के वायनाड में गांधी के साथ एक विशाल जनसभा को मंगलवार को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता (गांधी) को सरकार से सिर्फ सवाल पूछने के कारण अयोग्य घोषित किया गया।
 
उनका कहना था कि गांधी को एक ऐसा सवाल पूछने के लिए अयोग्य ठहराया गया था जिसका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है। पूरी मोदी सरकार गौतम अडानी का बचाव करने की कोशिश कर रही है। खुद प्रधानमंत्री अडानी के बचाव में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री हर दिन अपने 'ड्रेसिंग स्टाइल' में बदलाव कर रहे हैं, लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में आम लोगों की जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। आम युवा नौकरी के लिए संघर्ष कर रहा है।
 
प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि जब मैं 2019 में वायनाड आई थी तो मैंने आप लोगों को अपने भाई के बारे में बहुत कुछ बताया था। आज मुझे पूरा विश्वास है कि वायनाड के लोग पूरी तरह समझ चुके हैं कि राहुल गांधी कौन हैं? आप जानते हैं कि गांधी एक ईमानदार, सच्चा इंसान और बहादुर व्यक्ति है और वह उन लोगों की ताकत के सामने भी निडर होकर खड़े हैं, जो उन्हें चुप कराना चाहते हैं।
 
गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने के बाद बंगला खाली के लिए उनके घर पर हुए काम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं राहुल के घर में उनका फर्नीचर पैक कर रही थी। मुझे पैकिंग करते हुए ध्यान आ रहा था कि कुछ साल पहले मैंने भी अपना घर खाली किया था। तब मेरे बच्चे और मेरा पति हमारे घर का सामान समेटने ने मुझे मदद कर रहे थे, लेकिन मेरे भाई के पास उनकी मदद करने के लिए अपना परिवार नहीं है, भले ही हम सब उनके साथ खडे हैं।(एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय कारकों से सोना हुआ 280 रुपए मजबूत, चांदी में भी आया 470 रुपए का उछाल