• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress blames 5 leaders twitter account suspend
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (10:01 IST)

कांग्रेस का बड़ा आरोप, राहुल के बाद 5 वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक

कांग्रेस का बड़ा आरोप, राहुल के बाद 5 वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक - congress blames 5 leaders twitter account suspend
नई दिल्ली। राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी तौर पर लॉक किए जाने के बीच कांग्रेस ने बुधवार देर रात दावा किया कि रणदीप सुरजेवाला समेत 5 वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है।
 
पार्टी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिए गए हैं।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार 9 वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं।
 
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
 
बहरहाल ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट सस्पेंड होने के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि उनका अकाउंट लॉक किया गया है। शनिवार को कांग्रेस ने दावा किया था कि राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से सस्‍पेंड कर दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
12 अगस्त : आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर