मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cold increased due to rain in UP
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (08:55 IST)

Weather Update: UP में हुई बारिश से ठिठुरन बढ़ी, जानिए अन्य राज्यों का मौसम

दिल्ली-एनसीआर की बदलेगी फिजा

Weather Update: UP में हुई बारिश से ठिठुरन बढ़ी, जानिए अन्य राज्यों का मौसम - Cold increased due to rain in UP
  • पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी
  • अनेक राज्यों में बारिश हुई
  • ओडिशा में छाएगा घना कोहरा
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और यूपी-बिहार (UP-Bihar) समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों को हाल-फिलहाल सर्दी (winter) के सितम से राहत मिली ही थी कि 14 फरवरी को बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में हुई बारिश (rain) ने एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ा दी है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम का मौसम फिलहाल मिलाजुला है, मगर आने वाले दिनों में इसमें काफी बदलाव होने वाले हैं।
 
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की फिजा अगले कुछ दिनों में बदल सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है। इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) जैसे पहाड़ी राज्यों में होने वाली बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड एक बार फिर से बढ़ सकती है।

 
अभी सर्दी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई: मौसम विभाग के अनुसार अभी सर्दी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है, क्योंकि मैदानी इलाकों में बारिश से पहले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी। 19 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी बर्फबारी उम्मीद है। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी 20 फरवरी को जारी रहेगी। 21 फरवरी को भी बारिश होगी लेकिन पहले से कमजोर स्थिति में होगी। अब उत्तर भारत को कोहरे से भी निजात मिल गई है।
 
कल यहां-यहां हुई बारिश : उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश और मेघ गर्जना हुई। इतना ही नहीं, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। बारिश का आलम यह था कि सड़कों पर पानी लबालब भर गया। यही हाल यूपी के कुछ जिलों में भी देखने को मिला। हालांकि दिल्ली में बारिश की संभावना थी, मगर कहीं बारिश हुई नहीं।

 
पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और अब 72 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ तथा 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रही है। उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों पर प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर है। मराठवाड़ा और आसपास के निचले स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। 17 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज बुधवार, 15 फरवरी को उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। साथ ही मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
 
अगले कुछ दिनों का मौसम का मिजाज: आने वाले कुछ दिनों में पहाड़ों पर फिर बर्फफारी होगी जिससे एक बार फिर सर्दी का सितम बढ़ सकता है। जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 17 फरवरी से बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है और 21 फरवरी तक जारी रह सकती है। 19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। ओडिशा में 1 या 2 स्थानों पर घने कोहरे की स्थिति हो सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
MP सरकार ने किए 12 IPS अफसरों के तबादले, उज्जैन के DIG और SP भी बदले