• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Coimbatore DIG Vijayakumar commits suicide
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (17:01 IST)

कोयंबटूर के DIG विजयकुमार ने सुसाइड किया, सुरक्षाकर्मी से पिस्‍तौल मांगी और खुद को गोली मारी, पुलिस जांच में जुटी

DIG Vijay kumar
Photo: Social media
Coimbatore DIG Vijay kumar Suicide: तमिलनाडु में कोयंबटूर के डीआईजी विजयकुमार ने अपने दफ्तर में खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। गोली लगने के कुछ ही मिनट में उनकी मौत हो गई। जैसे ही गोली चलने की आवाज आई, वहां कैंप में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक यह साफ नहीं हो सका है पुलिस में आला पद पर होने के बावजूद डीआईजी ने आत्‍महत्‍या जैसा कदम क्‍यों उठाया।

बताया जा रहा है कि डीआईजी सी विजयकुमार ने रेसकोर्स के अपने कैंप ऑफिस में पिस्तौल से खुद को गोली मारी है। उनके करीबी पुलिसकर्मियों ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से तनाव में थे। जिसके बाद अब उन्होंने ये कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल इस मामले की जांच की बात कही गई है।

कौन थे DIG सी विजयकुमार : बता दें कि सी विजयकुमार ने 6 जनवरी, 2023 को कोयंबटूर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) का पद संभाला था। उन्होंने एमएस मुथुसामी का स्थान लिया था। मुथुसामी को ट्रांसफर कर वेल्लोर रेंज के डीआईजी बनाया गया था। विजयकुमार 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। इससे पहले, उन्होंने कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागापट्टिनम और तिरुवरुर जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दीं। बाद में उन्होंने चेन्नई के अन्ना नगर में डीसीपी के रूप में कार्य किया। उन्हें DIG के रूप में प्रमोट किया गया और कोयंबटूर रेंज में तैनात किया गया था।

गोली लगते ही हो गई मौत : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक DIG विजयकुमार शुक्रवार सुबह टहलने निकले थे, इसी दौरान वो अपने कैंप ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी से पिस्तौल मांगी और दफ्तर से बाहर निकल गए। कुछ ही मिनट बाद DIG ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे और देखा कि डीआईजी लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरे हैं। गोली लगने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अब तक आत्महत्या के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही आत्‍महत्‍या के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है। घटना के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
4 राज्यों के लिए भाजपा ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी