• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. climate activist sonam wangchuk finished fast
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (08:23 IST)

सोनम वांगचुक पुलिस हिरासत से रिहा, अनशन भी तोड़ा

सोनम वांगचुक पुलिस हिरासत से रिहा, अनशन भी तोड़ा - climate activist sonam wangchuk finished fast
Sonam wangchuk news in hindi : जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और लद्दाख के कई अन्य लोगों ने महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की और बताया कि उन्हें पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है। इसी के साथ उन्होंने अपना अनशन भी समाप्त कर दिया।
 
वांगचुक ने बताया कि उनके समूह ने अपनी मांगों को सूचीबद्ध करते हुए सरकार को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि हमें जल्द शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया गया है। हमने अपना अनशन खत्म कर दिया है।
 
उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से कहा कि हमने सरकार को एक ज्ञापन सौंपा है कि लद्दाख के लिए ऐसे प्रावधान किए जाएं जिससे इसकी पारिस्थितिकी को संरक्षित किया जा सके और इस प्रावधान के लिए छठी अनुसूची है, जो स्थानीय लोगों को संसाधनों पर शासन और प्रबंधन का अधिकार देती है।
 
वांगचुक ने कहा कि हिमालय में स्थानीय लोगों को सशक्त बनाया जाना चाहिए क्योंकि वे ही इसका सबसे अच्छी तरह संरक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि गृह मंत्रालय ने हमें आश्वासन दिया है इसलिए आने वाले दिनों में हम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिलेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta
 
ये भी पढ़ें
इजराइल का बेरूत पर हवाई हमला, 5 लेबनानियों के साथ ही अमेरिकी नागरिक की भी मौत