शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kangana Ranaut sparks controversy with Instagram post on Mahatma Gandhi
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (07:47 IST)

देश के पिता नहीं लाल होते हैं, कंगना रनौत की पोस्ट पर बवाल

kangana ranaut
Kangana Ranaut news in hindi : अभिनेत्री-नेता कंगना रनौत ने बुधवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर बवाल मच गया। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं भारत के ये लाल।' कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने गांधी पर भद्दे कटाक्ष के लिए रनौत की आलोचना की। 
 
कंगना रनौत ने शास्त्री को उनकी 120 वीं जयंती पर एक पोस्ट के माध्यम से श्रद्धांजलि दी, जो राष्ट्रपिता के रूप में महात्मा गांधी के कद को कम करने वाला प्रतीत हुआ। अभिनेत्र ने एक अन्य पोस्ट में अभिनेत्री ने देश में स्वच्छता पर गांधीजी की विरासत को आगे बढ़ाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया।
 
सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा सांसद कंगना ने यह भद्दा कटाक्ष किया। गोडसे के उपासक बापू और शास्त्री जी में भेद करते हैं। क्या नरेन्द्र मोदी अपनी पार्टी की नए गोडसे भक्त को दिल से माफ करेंगे? राष्ट्रपिता हैं, सपूत हैं, शहीद हैं। सभी का सम्मान होना चाहिए।'
 
पंजाब के वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने भी रनौत की नई टिप्पणी की आलोचना की। कालिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में कहा कि मैं गांधी जी की 155वीं जयंती पर कंगना रनौत द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा करता हूं। अपने छोटे से राजनीतिक जीवन में उन्हें विवादित बयान देने की आदत पड़ गई है।
 
उन्होंने कहा कि राजनीति उनका क्षेत्र नहीं है। राजनीति एक गंभीर मामला है। बोलने से पहले सोचना चाहिए... उनकी विवादास्पद टिप्पणी पार्टी के लिए परेशानी का कारण बनती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मोदी के मंत्री रीजीजू बोले, आज अच्छे काम करने पर भी वोट नहीं मिलते