• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chinese Product
Written By
Last Updated :बेनॉलिम , रविवार, 16 अक्टूबर 2016 (11:11 IST)

चीनी उत्पादों का बहिष्कार, चीन ने साधी चुप्पी

चीनी उत्पादों का बहिष्कार, चीन ने साधी चुप्पी - Chinese Product
बेनॉलिम। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन के उत्पादों के बहिष्कार को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक के बारे आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सबसे पहले मैं यह बताना चाहता हूं कि चीन के उत्पादों के बहिष्कार के बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। 
 
ब्रिक्स एक ऐसा समूह है जो आर्थिक मुद्दों को लेकर शुरू हुआ था और अब यह वैश्विक एवं राजनीतिक मसलों पर चर्चा करता है। हम उम्मीद करते हैं कि कल जब ब्रिक्स की बैठक होगी, आर्थिक मसलों पर चर्चा की जाएगी और अंत:ब्रिक्स व्यापार एवं सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी।
 
स्वरूप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में चीन के उत्पादों के बहिष्कार को लेकर माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिये लोगों से चीन में निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की जा रही है। (वार्ता)