बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. chhattisgarh trishuli village has not seen power since seven decades
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जून 2019 (17:28 IST)

भारत के इस गांव में आज भी नहीं पहुंची बिजली

भारत के इस गांव में आज भी नहीं पहुंची बिजली - chhattisgarh trishuli village has not seen power since seven decades
रायपुर। देश के ज्यादातर गांव बिजली से रोशन है, ऐसे में 100 घरों वाला एक गांव ऐसा भी है, जहां लोगों को बिजली के आने का इंतजार है। 
 
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के त्रिशूली गांव के लोगों को आज भी बिजली का इंतजार है। एएनआई के मुताबिक इस गांव में 100 के लगभग घर हैं। यहां के लोगों का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण हमारे बच्चे सूरज डूबने के बाद पढ़ाई नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर हमने कलेक्टर को भी लिखा है। 
इस मामले में बलरामपुर के कलेक्टर संजीव झा ने ट्‍वीट कर कहा कि मुख्‍यमंत्री मजरा टोला विद्युतीकरण स्कीम के तहत त्रिशूली गांव का सर्वे हो चुका है। अन्य गांवों के साथ त्रिशूली में जल्द बिजली पहुंचेगी। 
 
इस मामले में कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री पर भी कटाक्ष किया है। पीएमओ को टैग करते हुए हेमन नामक व्यक्ति ने लिखा कि क्या यह गांव भारत से बाहर है? पीएमओ को ही टैग करते हुए प्रवीण कुमार कुशल ने लिखा कि कृपया कार्रवाई कर लोगों की मदद करें। (Photo courtesy: ANI Twitter)