मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI arrests businessman from Mumbai in DHFL Bank fraud case
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2022 (20:49 IST)

DHFL बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI ने मुंबई से कारोबारी को किया गिरफ्तार

DHFL बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI ने मुंबई से कारोबारी को किया गिरफ्तार - CBI arrests businessman from Mumbai in DHFL Bank fraud case
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 36614 करोड़ रुपए के डीएचएफएल बैंक धोखाधड़ी मामले में बुधवार को मुंबई से कारोबारी अजय रमेश नवंदर को गिरफ्तार किया।सीबीआई ने पिछले हफ्ते नवंदर के परिसरों में तलाशी ली थी और करोड़ों रुपए मूल्य की कई लग्जरी घड़ियां बरामद की थी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पिछले हफ्ते नवंदर के परिसरों में तलाशी ली थी और करोड़ों रुपए मूल्य की कई लग्जरी घड़ियां बरामद की थी, जिनमें रोलेक्स ऑयस्टर परपेचुअल, कार्टियर, ओमेगा और हबलोट एम. कोर्स शामिल हैं।

सीबीआई ने 34,615 करोड़ रुपए की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल), इसके पूर्व सीएमडी कपिल वधावन, निदेशक धीरज वधावन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Xiaomi India ने की 100 बिजनेस स्कूलों के 305 नए लोगों की नियुक्ति