गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Captured Pak terrorist Sajjad Ahmed
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2015 (21:02 IST)

पकड़े गए पाक आतंकी सज्जाद ने उगले कई हैरतअंगेज राज

पकड़े गए पाक आतंकी सज्जाद ने उगले कई हैरतअंगेज राज - Captured Pak terrorist Sajjad Ahmed
नई दिल्ली। बालाकोट मुठभेड़ के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद ने पूछताछ के दौरान कई हैरतअंगेज राज उगले हैं। सज्जाद ने पूछताछ कर रही जांच एजेंसियों को आतंकी संगठन लश्कर और पड़ोसी देश पाकिस्तान को लेकर कई खुलासे किए हैं।
 
सज्जाद ने बताया कि घुसपैठ से पहले उसने लश्कर ट्रेनिंग कैंप में एक महीने तक ट्रेनिंग ली थी जो कि मुजफ्फराबाद में है और लश्कर सरगना हाफिज सईद भी ट्रेनिंग कैंप में आया था।
 
सज्जाद ने पूछताछ के दौरान बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लश्कर के सात आतंकी ट्रेंनिंग कैंप चल रहे है जिनमें पिछले तीन साल से अभी तक कम से कम तीन लाख आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई है। साथ ही सज्जाद ने कहा की पीओके में जम्मू के लिए अलग और कश्मीर के लिए दो लॉन्चिंग पैड्स बनाए गए हैं।
 
उसने बताया कि कश्मीर के लॉन्चिंग पेड का कमांडर हुजैफा बकरवाल और जम्मू लॉन्चिंग पेड का कमांडर हाजी खालिद को बनाया गया है जबकि सिहरन को लश्कर का कम्युनिकेशन हेड बनाया गया है। सज्जाद और उसके चार साथियों को राफिआबाद में लश्कर की बेस बनाने के लिए भेजा गया था। बता दें कि सज्जाद के चार साथी सुरक्षा बल के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। (एजेंसी)