सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. सावधान, तेजी से फैल रहा है कैंसर, 2025 तक हो जाएंगे 15.7 लाख मामले
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (08:29 IST)

सावधान, तेजी से फैल रहा है कैंसर, 2025 तक हो जाएंगे 15.7 लाख मामले

Cancer | सावधान, तेजी से फैल रहा है कैंसर, 2025 तक हो जाएंगे 15.7 लाख मामले
नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय रोग सूचना विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र ने कहा है कि इस साल भारत में कैंसर के मामले 13.9 लाख रहने का अनुमान है, जो 2025 तक 15.7 लाख तक पहुंच सकते हैं।
आईसीएमआर ने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम रिपोर्ट, 2020 में दिया गया यह अनुमान 28 जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री से मिली सूचना पर आधारित है। इसने कहा कि इसके अलावा 58 अस्पताल आधारित कैंसर रजिस्ट्री ने भी आंकड़ा दिया।

बयान के अनुसार तंबाकूजनित कैंसर के मामले 3.7 लाख रहने का अनुमान है, जो 2020 के कैंसर के कुल मामले का 27.1 फीसद होगा।
 
बयान में कहा गया है कि महिलाओं में छाती के कैंसर के मामले 2 लाख (यानी 14.8 फीसदी, गर्भाशय के कैंसर के 0.75 लाख (यानी 5.4 फीसदी), महिलाओं और पुरुषों में आंत के कैंसर के 2.7 लाख मामले (यानी 19.7 फीसदी) रहने का अनुमान है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भूकंप के 2 शक्तिशाली झटकों से थर्राया इंडोनेशिया, सुनामी की चेतावनी नहीं