मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Buying a house became expensive, prices increased in these 9 major cities of the country
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जुलाई 2022 (18:32 IST)

घर खरीदना हुआ महंगा, देश के इन प्रमुख 9 शहरों में बढ़े दाम...

घर खरीदना हुआ महंगा, देश के इन प्रमुख 9 शहरों में बढ़े दाम... - Buying a house became expensive, prices increased in these 9 major cities of the country
नई दिल्ली। देश के 9 प्रमुख शहरों में इस साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान घरों की औसत कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, इस साल जून तिमाही के दौरान घरों की बिक्री सालाना आधार पर 96 प्रतिशत बढ़कर 93153 इकाई हो गई। हालांकि पिछली यानी मार्च तिमाही की तुलना में बिक्री 7 प्रतिशत घटी है।


डेटा विश्लेषण कंपनी प्रॉपइक्विटी की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन शहरों में चेन्नई में आवास मूल्य सबसे ज्यादा 15 प्रतिशत तक बढ़ा है। चेन्नई में भारित औसत मूल्य जून तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 6,744 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,855 रुपए प्रति वर्ग फुट था।

गुरुग्राम और हैदराबाद में आवास कीमतें 12 प्रतिशत बढ़कर क्रमश: 11,517 रुपए प्रति वर्ग फुट और 6,472 रुपए प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं। पिछले वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह क्रमश: 10,315, रुपए और 5,764 रुपए रुपए प्रति वर्ग फुट था।

नोएडा में औसत कीमत नौ प्रतिशत बढ़कर 7,411 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गई। अप्रैल-जून, 2021 में यह 6,791 रुपए प्रति वर्ग फुट थी। वहीं बेंगलुरु में कीमतें आठ प्रतिशत बढ़कर 6,196 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गईं। पिछले साल की समान अवधि में यह 5,760 रुपए प्रति वर्ग फुट थी।


मुंबई, ठाणे और पुणे में आवास की कीमतें तीन प्रतिशत तक बढ़ी हैं। मुंबई में आवासीय संपत्तियों की कीमतें 18,259 रुपए प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 18,896 रुपए प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं, जबकि ठाणे में यह 6,325 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गईं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 6,165 रुपए प्रति वर्ग फुट थी।

पुणे में आवास कीमतें 5,189 रुपए प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 5,348 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गईं। कोलकाता में इस साल अप्रैल-जून तिमाही में घरों की कीमतें केवल एक प्रतिशत बढ़कर 5,431 रुपए प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं।

प्रॉपइक्विटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक समीर जसूजा ने कहा कि पिछले एक साल में आवासीय बाजार में बिक्री बढ़ने के साथ कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है। आंकड़ों के अनुसार, इस साल जून तिमाही के दौरान घरों की बिक्री सालाना आधार पर 96 प्रतिशत बढ़कर 93,153 इकाई हो गई। हालांकि पिछली यानी मार्च तिमाही की तुलना में बिक्री सात प्रतिशत घटी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Realme Q5 Carnival Edition हुआ लांच, जानिए खूबियां और कीमत