शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF jawan Jaisalmer
Written By
Last Modified: जैसलमेर , मंगलवार, 30 मई 2017 (21:04 IST)

अभ्यास के दौरान मोर्टार गोला फटने से नौ जवान घायल

अभ्यास के दौरान मोर्टार गोला फटने से नौ जवान घायल - BSF jawan Jaisalmer
जैसलमेर। राजस्थान में सीमांत जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सुबह फायरिंग के अभ्यास के दौरान मोर्टार गोला फटने से नौ जवान घायल हो गए। बीएसएफ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 51 एमएम मोर्टार गोला फटने से बल के 9 जवान घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं, उन्हें जैसलमेर में वायुसेना अस्पताल लाया गया, जहां से हेलिकॉप्टर से जोधपुर ले जाया गया।
 
सूत्रों ने बताया कि सुबह जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेन्ज में बीएसएफ के बीकानेर की 112वीं वाहिनी के जवानों द्वारा 51 एमएम मोर्टार फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा था कि इसी दौरान कुछ तकनीकी खराबी के कारण मोर्टार का गोला लक्ष्य पर न लगकर दस फुट की दूरी पर जाकर फटा जिससे ये जवान घायल हो गए। राजस्थान फ्रन्ट्रीयर के उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में मोर्टार ब्लास्ट के तीन हादसे हुए हैं, इसके मद्देनजर घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इसरो 5 जून को लांच करेगा सबसे सेटेलाइट