• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Black money, prime minister narnedra modi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (22:02 IST)

#कालाधन–सोने चांदी की मांग अचानक बढ़ी

#कालाधन–सोने चांदी की मांग अचानक बढ़ी - Black money, prime minister narnedra modi
काले धन पर रोक लगाने के लिए उठाए गए मोदी सरकार के ऐतिहासिक और एक प्रकार से दुस्साहसी कदम के कई प्रभाव सामने आ रहे हैं। इंदौर के सराफा बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक सोने और चांदी की माँग एमं अचानक तेजी आई है।
संभवत: जिनके पास काला धन है वो ये सोच रहे हैं कि आज सोना-चांदी ख़रीद लें उन 500 और 1000 के नोटों से और बाद में 2000 के नोटों से इसे फिर बदल ले। एक तथ्य ये भी है कि ऐसे में दो नंबर का या बेनामी सोना चांदी ही बिक पाएगा।
 
जिस जौहरी के पास घोषित सोना या चांदी है वो तो अब 500 और 1000 के नोट नहीं ले पाएगा। जो भी हो इस घोषणा ने कालाधन रखने वालों में हड़कंप मच गया है। वो अपने कालेधन को सफेद करने के लिए नए-नए उपाय खोज रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
#कालाधन-बुधवार को बंद रहेंगे बैंक और ऑफिस