शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bjp district president attacked by terrorists in bandipora
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (00:41 IST)

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने BJP जिलाध्यक्ष, उनके पिता और भाई की हत्या की

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने BJP जिलाध्यक्ष, उनके पिता और भाई की हत्या की - bjp district president attacked by terrorists in bandipora
जम्‍मू। कश्‍मीर वादी के बांडीपोरा जिले में बुधवार देर रात को आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और उनके परिवार को अपना निशाना बनाया। हमले में भाजपा के जिलाध्‍यक्ष, उनके भाई और पिता की भी मौत हो गई। बुधवार रात को आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा स्थित भाजपा नेता के आवास पर हमला कर दिया।
 
हमले में भाजपा नेता शेख वसीम, उनके पिता वसीर अहमद और भाई उमर शेख गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका घर बांडीपोरा पुलिस स्टेशन के पास मुस्लिमाबाद खलूसा में स्थित है।
 
हमले में घायल तीनों पिता-पुत्रों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्‍पताल ले जाते हुए तीनों की मौत हो गई।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्‍हें 8 सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाए गए थे, लेकिन हमले के समय वे उनके पास नहीं थे। इसकी जांच की जा रही है। 

पुलिस ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और हमलावरों की तलाश कर रही है। देर रात भाजपा नेता वसीम बारी की सुरक्षा के मामले में कथित लापरवाही को लेकर 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए हैं।
 

उधर नड्डा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ट्वीट करके कहा, हमनें शेख वसीम बारी, उनके पिता और भाई को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में हुए एक कायराना हमले में खो दिया। यह पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। पूरी पार्टी दु.ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। मैं आश्वस्त करता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।'

पार्टी नेता राम माधव ने आतंकियों द्वारा पार्टी नेता और उनके परिजनों की हत्या किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया और ध्यान दिलाया कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए जाने के बावजूद घटना को अंजाम दिया गया।