शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP attacks Rahul, you are Jinnah not savarkar
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 दिसंबर 2019 (15:35 IST)

भाजपा का पलटवार, सावरकर नहीं आप तो राहुल जिन्ना हैं...

भाजपा का पलटवार, सावरकर नहीं आप तो राहुल जिन्ना हैं... - BJP attacks Rahul, you are Jinnah not savarkar
नई दिल्ली। 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर सावरकर का उल्लेख कर माफी नहीं मांगने की बात पर भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है। 
 
भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव  ने शनिवार को एक टीवी चैनल से कहा कि कहा कि राहुल सावरकर नहीं हो सकते, आपके लिए राहुल जिन्ना ही उपयुक्त नाम है।  
 
उन्होंने कहा कि आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना का  योग्य वसीयतदार बनाती है।
 
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में कहा था कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी है। मैं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूगा। देश को बांटने का काम कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके सहयोगी अमित शाह को भारत को तबाह करने के लिए जनता से माफी मांगनी है।
 
राव के बयान पर सोशल मीडिया पर भी कमेंट किए। प्रवीण बेजोय नामक व्यक्ति ने लिखा- राहुल क्वात्रोच्ची और राहुल एंडरसन भी अच्छे नाम हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सोना 150 रुपए चमका, चांदी 422 रुपए उछली