• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bird flu threat in Rajasthan and Kerala
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (12:30 IST)

फिर बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, केरल में 25000 मुर्गियां मारने का फैसला

फिर बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, केरल में 25000 मुर्गियां मारने का फैसला - Bird flu threat in Rajasthan and Kerala
तिरुवनंतपुरम। केरल और राजस्थान में बर्ड फ्लू के नए मामले आने से हड़कंप मच गया। केरल में अलप्पुझा के बाद कोट्टायम में भी इसके 3 मामले सामने आए हैं। यहां 25 हजार मुर्गियों और बतखों को मारने का फैसला किया गया है।
 
केरल में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। यहां बत्तख, मुर्गी, बटेर समेत घरेलू पक्षियों के अंडे व मांस की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
 
राजस्थान में जयपुर के सांभर झील एरिया में नवंबर में 40 कौए मारे गए थे। जांच के लिए इनके सैंपल भोपाल स्थित लैब भेजे गए। नवंबर महीने में ही जोधपुर में प्रवासी पक्षी कुरजां के भी बर्ड फ्लू से मौतों के मामले सामने आ चुके हैं
 
हिमाचल में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन पशुपालन विभाग ने एहतियातन लोगों को एडवाइजरी जारी कर दी है। हालांकि देश में फिलहाल मनुष्यों में बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है। 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति कोविंद 50वें विजय दिवस समारोह के लिए बांग्लादेश पहुंचे