• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Beating Retreat Programme
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (20:48 IST)

Beating Retreat 2021 : 1971 के जंग की याद में दिल्ली के विजय चौक पर गूंजी 'स्वर्णिम विजय' की धुन

Beating Retreat 2021 : 1971 के जंग की याद में दिल्ली के विजय चौक पर गूंजी 'स्वर्णिम विजय' की धुन - Beating Retreat Programme
नई दिल्ली। बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ ही शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हो गया और इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर विशेष धुन 'स्वर्णिम विजय' को भी शामिल किया गया।

इस बार के कार्यक्रम में 15 मिलिट्री बैंड और इतनी ही संख्या में पाइप एवं ड्रम बैंड भी शामिल किए गए थे। इसके अलावा नौसेना, वायुसेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिसबलों (सीएपीएफ) का एक-एक बैंड भी कार्यक्रम में शामिल हुआ। ऐतिहासिक विजय चौक पर 26 संगीत कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

सबसे पहले एक बैंड ने 'स्वर्णिम विजय' थीम के साथ कार्यक्रम पेश किया। यह पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर विशेष धुन थी। उसी युद्ध के बाद बांग्लादेश का निर्माण हुआ। समारोह का समापन लोकप्रिय 'सारे जहां से अच्छा' धुन के साथ हुआ।

एईसी ट्रेनिंग कॉलेज और केंद्र के लेफ्टिनेंट कर्नल गिरीश कुमार समारोह के मुख्य संचालक थे। बीटिंग रिट्रीट सदियों पुरानी एक सैन्य परंपरा है। यह उन दिनों में शुरू हुई थी, जब सूर्यास्त होते ही सैनिक युद्ध के मैदान से हट जाते थे। जैसे ही बिगुल की आवाज आती थी, सैनिक लड़ाई बंद कर देते थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में धमाका, इसराइल ने बताया आतंकी हमला, जयशंकर ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा