बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bangladesh
Written By
Last Modified: ढाका , सोमवार, 6 जून 2016 (08:33 IST)

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने की दो की हत्या

Bangladesh
बांग्लादेश में पिछले कुछ वर्षों में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं। ताजा मामले में वहां की पुलिस ने बताया है कि देश के उत्तर-पश्चिमी इलाके में एक ईसाई दुकानदार की हत्या कर दी गई है। 
इस हत्या के कुछ घंटे पहले ही संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों ने दक्षिण पूर्वी शहर चटगांव के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पत्नी की हत्या कर दी।
 
चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट का कहना है कि ये हत्या उसने की है। इस हत्या को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं और ब्लॉगरों की हो रही हत्याओं के सिलसिले में ही अगली कड़ी माना जा रहा है।
 
महमूदा बेगम अपने बेटे को स्कूली बस में बिठाने जा रहीं थी जब उन पर गोली चलाई गई और चाकू से हमला किया गया। उनके पति बालु अख़्तर ने इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ कई चर्चित कार्रवाइयों का नेतृत्व किया था।
 
बांग्लादेश में हाल के दिनों में धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं, ब्लॉगरों और अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़े लोगों पर हमले बढ़े हैं। हाल ही में एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बीते महीने दक्षिण पूर्वी ज़िले बंदरबन में 75 वर्षीय बौद्ध भिक्षु की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें
श्रीलंकाई सेना के आयुध डिपो में धमाके