• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blasts In Srilankan depot
Written By
Last Updated :कोलंबो , सोमवार, 6 जून 2016 (13:11 IST)

श्रीलंकाई सेना के आयुध डिपो में धमाके

श्रीलंकाई सेना के आयुध डिपो में धमाके - Blasts In Srilankan depot
कोलंबो। श्रीलंकाई सेना के सबसे बड़े शस्त्रागारों से एक में भीषण आग लग गई जिससे कई विस्फोट हुए। इसमें एक सैनिक की जलकर मौत हो गई तथा हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
 
देश की राजधानी से 30 किलोमीटर पूर्व में अविसावेला के सलवा क्षेत्र स्थित शस्त्रागार में रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे आग लग गई जिसके चलते सारी रात विस्फोट होते रहे।
 
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जयनाथ जयवीरा ने कहा कि 1 सैनिक की मौत हो गई है और परिसर में सेना प्रवेश कर गई है। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने आग को बुझा दिया है। आग में कम से कम 5 लोग झुलसे हैं और उनकी हालत स्थिर है। आग के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
 
स्थानीय लोगों ने बताया कि परिसर में आग फैलने के साथ ही जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी। परिसर में टी-56 राइफलों से लेकर मोर्टार तक कई हथियार रखे थे। परिसर के 5 किलोमीटर के दायरे से सभी निवासियों को बीती रात सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया जिससे कि उन्हें आग के धुएं से कोई परेशानी न हो।
 
जयवीरा ने कहा कि परिसर के 1 किलोमीटर तक के दायरे में रहने वाले लोग अब अपने घर लौट सकते हैं। निवासियों ने कहा कि आग सोमवार सुबह भी देखी जा सकती थी। सिरीसेना ने घटना की जांच अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) से कराने के आदेश दिए हैं। (भाषा)