शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev, PoK, terrorism, terrorist attack
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (23:14 IST)

रामदेव ने की पीओके में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की मांग

National news
हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि भारत सरकार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के अड्डों पर हमला करके नष्ट करना चाहिए।
बाबा रामदेव ने कहा कि जुबानी जंग से कुछ नहीं होगा, अब आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि युद्ध कोई समाधान नहीं हैं लेकिन हमें कोई ठोस और कड़े फैसले जरूर लेने चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं। यदि अब कुछ नहीं किया गया तो लोगों में काफी निराशा होगी और सरकार के प्रति भी असंतोष पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी के साथ बातचीत तथा कूटनीतिक कार्रवाई के साथ-साथ अब आतंकवादियों के पनाहगार पाकिस्तान को करारा जवाब देने का समय आ गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने की मप्र में नीट की काउंसलिंग रद्द