मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev on bharat mata ki Jai slogan
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (10:43 IST)

भारत माता के अपमान पर लाखों सिर काटने का रखते हैं साहस: बाबा रामदेव

Baba Ramdev
'भारत माता की जय' नारे पर चल रहे विवाद के बीच योगगुरु स्वामी रामदेव भी कूद गए हैं। उन्होंने रविवार को बिना नाम लिए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा। रामदेव ने कहा कि उनके हाथ कानून से बंधे हैं, वर्ना कोई भारत माता का अपमान करे तो एक नहीं लाखों सिर काटने का साहस रखते हैं।
स्वामी रामदेव ने रविवार को किसी का नाम लिए बिना कहा कि कोई टोपी पहनकर कहता है कि वह 'भारत माता की जय' नहीं बोलेगा, चाहे कोई मेरी गर्दन काट ले। उन्होंने कहा, 'हम कानून से बंधे हैं, अगर कोई भारत माता का अपमान करेगा तो हम लाखों सिर काटने का साहस रखते हैं।'
 
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से 'भारत माता की जय' नारे पर देश में अलग तरह की बहलस छिड़ी हुई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि कोई उनके गर्दन पर चाकू भी रख दे तो वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे। क्योंकि संविधान में ऐसा करने के लिए नहीं लिखा हुआ है। इसका जवाब देते हुए गीतकार जावेद अख्‍तर ने कहा था संविधान में तो टोपी और शेरवानी पहनने का भी नहीं लिखा है।