शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Athlete PT Usha and music composer Ilayaraja among 4 nominated to Rajya Sabha
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जुलाई 2022 (21:18 IST)

पीटी उषा, इलैयाराजा, वी विजयेंद्र प्रसाद और वीरेंद्र हेगड़े राज्यसभा के लिए मनोनीत

पीटी उषा, इलैयाराजा, वी विजयेंद्र प्रसाद और वीरेंद्र हेगड़े राज्यसभा के लिए मनोनीत - Athlete PT Usha and music composer Ilayaraja among 4 nominated to Rajya Sabha
नई दिल्ली। दिग्गज एथलीट पीटी उषा और महान संगीतकार इलैयाराजा को बुधवार को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया। 
 
साथ ही समाजसेवी एवं धर्मस्थल मंदिर के प्रशासक वीरेंद्र हेगड़े और प्रसिद्ध पटकथा लेखक एवं निर्देशक वी. विजयेंद्र प्रसाद को भी संसद के उच्च सदन के लिए मनोनीत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर सभी हस्तियों को बधाई दी।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर कहा कि उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली पीटी उषा जी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से पहचाना जाता है, हालांकि, पिछले कई वर्षों में उभरते एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम भी उतना ही सराहनीय है। राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर उन्हें बधाई। मोदी ने अलग-अलग ट्वीट में अपने बधाई संदेशों के साथ उषा और इलैयाराजा के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं।
उन्होंने कहा कि इलैयाराजा की रचनात्मक प्रतिभा ने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। उनका कार्य भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाता है। उनकी जीवन यात्रा भी उतनी ही प्रेरक है, वह सामान्य पृष्ठभूमि से आए और बहुत कुछ हासिल किया। खुशी है कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।
ये भी पढ़ें
जनता को मिलेगी महंगाई से बड़ी राहत, खाद्य तेल की कीमतें इतने रुपए तक होंगी कम