• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. atal tunnel news video of cop beating man in atal tunnel goes viral himachal police order probe
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जनवरी 2021 (23:06 IST)

Atal Tunnel में पुलिसकर्मियों ने की शख्स की पिटाई, VIDEO वायरल होने के बाद जांच के आदेश

Atal Tunnel में पुलिसकर्मियों ने की शख्स की पिटाई, VIDEO वायरल होने के बाद जांच के आदेश - atal tunnel news video of cop beating man in atal tunnel goes viral himachal police order probe
शिमला (हिमाचल प्रदेश)। रोहतांग की अटल सुरंग में एक पुलिसकर्मी एवं सीमा सड़क संगठन (BRO) के कुछ कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को कथित रूप से पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को हुई।
 
करीब 1.8 मिनट लंबे वीडियो में दिख रहा है कि कर्मी एक व्यक्ति को पीट रहे हैं। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि इस घटना में एक पुलिस कांस्टेबल और कुछ बीआरओ कर्मी शामिल थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और मनाली के डीएसपी जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।
 
इससे पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस ने रोहतांग में अटल सुरंग के भीतर यातायात अवरुद्ध करने के आरोप में दिल्ली से आए 10 पर्यटकों को 24 दिसंबर को गिरफ्तार किया था और उनकी कार जब्त कर ली गई थी। पर्यटकों ने सुरंग के भीतर अपने वाहन रोक दिए थे। वे संगीत सुन रहे थे और नाचने लगे थे जिससे यातायात जाम की स्थिति बन गई।
 
अटल सुरंग के अंदर यातायात बाधित करने के आरोप में 27 दिसंबर को दिल्ली के 7 पर्यटकों सहित 15 पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया था और उनके दो वाहनों को जब्त कर लिया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन के साथ तनाव के बीच CDS बिपिन रावत ने किया अरुणाचल का दौरा, जवानों से कहा- अलर्ट रहें