• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Asaram bapu
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जनवरी 2015 (17:39 IST)

क्या जेल में ही मनेगी आसाराम की संक्रांति?

क्या जेल में ही मनेगी आसाराम की संक्रांति? - Asaram bapu
नई दिल्ली। नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी 72 साल के प्रवचनकार आसाराम बापू को सोमवार को भी सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। आसाराम को एम्स की रिपोर्ट के आधार पर आसाराम को जमानत नहीं दी गई। आसाराम को फिलहाल जेल में ही रहना पड़ेगा।

आसाराम ने अपनी बीमारी का हवाला देकर जोधपुर जेल से जमानत पर रिहा करने का सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था। इसके बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता के स्वास्थ्य की जांच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कराने का आदेश दिया था।

एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसमें कहा गया है कि आसाराम को फिलहाल सर्जरी की कोई जरूरत नहीं है। एम्स के न्यूरो सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. शशांक शरद काले की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय बोर्ड ने उनकी जांच की थी और एम्स के ट्रॉमा सेंटर के रेडियोलॉजी विभाग में जांच रिपोर्ट की समीक्षा की गई थी। आसाराम को ‍सितंबर 2013 में नाबालिग की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। नाबालिग ने आसाराम पर जोधपुर आश्रम में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। (एजेंसियां)