बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. asaram bail plea rejected in Supreme court
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जून 2021 (14:35 IST)

आसाराम को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

asaram
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी। इससे पहले राजस्‍थान हाईकोर्ट ने भी आसाराम को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।
 
आसाराम बापू ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए शीर्ष अदालत से अंतरिम जमानत की अपील की थी। अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की सेहत को देखते हुए उन्‍हें ऋषिकेश के आयुर्वेदिक संस्‍थान भेजने की याचिका पर सुनवाई करने की मांग मंजूर कर ली है। इस मामले में कोर्ट ने राजस्‍थान सरकार को नोटिस जारी किया है। मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी। 
 
उल्लेखनीय है कि आसाराम बापू एक नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद आसराम को एम्स में भर्ती किया गया था। कुछ ही दिन में वह संक्रमण मुक्त हो गया।
ये भी पढ़ें
ट्रेन के पहियों से निकली चिंगारी, यात्रियों में मचा हड़कंप