मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sparks in train wheels trigger panic among passengers
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जून 2021 (14:42 IST)

ट्रेन के पहियों से निकली चिंगारी, यात्रियों में मचा हड़कंप

train
सिलिगुड़ी। उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के निकट शुक्रवार सुबह एक रेलगाड़ी के पहियों से चिंगारी निकलती देखी गई जिससे गाड़ी में सवार यात्री दहशत में आ गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि सियालदह-अलीपुरदुआर स्पेशल ट्रेन नक्सलबाड़ी में अटल चाय बागान के निकट थी, तब यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी के गार्ड ने एसी बोगी के पहियों में चिंगारी और धुंआ देखकर इस बारे में रेल चालक को सूचित किया।
 
उन्होंने बताया कि चालक ने बागडोगरा स्टेशन को सूचित किया जहां से उसे कहा गया कि वह धीमी गति से चलाते हुए रेलगाड़ी को वहां तक ले आए। इसी बीच परेशान यात्रियों ने कंपार्टमेंट से बाहर आने की जद्दोजहद में धक्कामुक्की शुरू कर दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि बागडोगरा स्टेशन पर दमकल की गाड़ियां, आरपीएफ समेत आपात सेवाएं तैयार रखी गईं थीं और जैसे ही रेलगाड़ी वहां पहुंची, सुरक्षा उपाय किए गए।
 
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यह एक मामूली घटना है और इससे सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं। करीब घंटे भर चली सुरक्षा जांच के बाद रेलगाड़ी को गंतव्य अलीपुरदुआर की ओर रवाना किया गया।
 
ये भी पढ़ें
फडणवीस ने कसा महाराष्ट्र सरकार पर तंज, कहा- एमवीए में कई 'सुपर मुख्यमंत्री' हैं